ये बॉलीवुड सितारें हैं Anti-Modi, जमकर करते हैं प्रधानमंत्री Narendra Modi का विरोध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 5 साल का कार्यकाल अब समाप्त होने वाला है. इन 4 सालों में जितनी लोकप्रियता बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हासिल की है वो शयद ही किसी पिछले प्रधानमंत्री ने हासिल की हो. वहीँ दूसरी तरफ हमारे बॉलीवुड की कुछ ऐसी हस्तियाँ हैं जो, मोदी का सपोर्ट करती हैं. तो कुछ हस्तियाँ ऐसी भी हैं जो नरेन्द्र मोदी से काफी नाराज़ रहती हैं. तो बात करते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जो प्रधानमंत्री का कट्टर विरोध करते हैं.
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और सेक्रेड गेम्स से पहचाने जाने वाले अनुराग कश्यप बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. अनुराग हमेशा से नरेन्द्र मोदी और उनके द्वारा कराये गए कामों पर निशाना साधते नज़र आते हैं.
प्रकाश राज (Prakash Raj)

साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में विलन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज भी इस लिस्ट में शामिल हैं. प्रकाश हमेशा नरेन्द्र मोदी का विरोध करते नज़र आते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मोदी को वोट न देने की दर्शकों से अपील भी की थी.
ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha)

मसान, फुकरे और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली रिचा चड्डा बॉलीवुड की एक बेहतरीन अभिनेत्री मानी जातीं हैं. इन्होने कई फिल्मों में साइड रोल भी किये हैं जैसे की गोलियों की रासलीला रामलीला, सरबजीत में भी उन्होंने काफी सुर्खियाँ बटोरीं हैं. ऋचा असल ज़िन्दगी में काफी शांत स्वभाव की हैं, पर अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का विरोध करते देखा जाता है.
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)

फिल्म वीरे दी वेडिंग से शोहरत पाने वाली स्वरा भास्कर हमेशा से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इन्होने कई फल्मों में साइड रोल किया है. इतना ही नहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी बोला था कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. उनके काम न करने की एक ही वजह थी की उन्हें परदे पर शाहरुख़ के बहन बनना था जो उन्हें मंज़ूर नहीं था. आपको ये भी बताते चलें स्वरा आये दिन सोशल मीडिया पर मोदी द्वारा कराये गए कामों पर जमकर विरोध करती नज़र आतीं हैं.
ये भी पढ़ें | ये Actresses कमातीं हैं अपने ‘famous’ पतियों से काफी ज्यादा पैसा