अपनी इन ड्रेसेस की वजह से कई बार ट्रोल होती नज़र आयीं नागिन एक्ट्रेस Mouni Roy
क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, देवों के देव महादेव और नागिन जैसे बेहतरीन टेलीविज़न सीरियल में काम करने वाली मौनी रॉय बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा बन चुकीं हैं. अपनी डेब्यू फिल्म गोल्ड से मौनी ने अपनी फैन फोल्लोविंग में काफी बढ़ोत्तरी की है. वैसे तो मौनी अपने लुक और ड्रेस की वजह से हमेशा सुर्खियाँ बटोरती नज़र आतीं हैं. पर कई बार अभिनेत्री अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल भी हुई हैं.

स्टार स्क्रीन अवार्ड और नागिन 2 लांच के दौरान ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं Mouni Roy

ये बात टी जगजाहिर है कि मौनी टीवी सीरियल का एब बड़ा चेहरा मानी जातीं हैं इसके अलवा इन्होने कई फिल्मों में आइटम सांग्स भी किये हैं. आपको बताते चलें स्टार स्क्रीन अवार्ड शो के दौरान मौनी सिल्वर कलर की ड्रेस में काफ हॉट नज़र आ रहीं थीं. पर वहीँ इंटरव्यू के दौरान मौनी कुछ सेकंड रुक कर सामने से अपनी ड्रेस ठीक करने लगीं. इसके अलावा नागिन 2 सीरियल के लांच के दौरान भी अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं मौनी रॉय.


मोहित रैना के साथ ब्रेकअप के बाद अयान मुखर्जी संग नज़र आतीं हैं Mouni Roy


मोहित रैना और मौनी रॉय का रिश्ता काफी सुर्ख़ियों में रहा करता था पर गोल्ड फिल्म के प्रमोशन के दौरान मौनी ने साफ-साफ़ बोल दिया है कि वो और मोहित अब दोस्त नहीं हैं. हाल ही की फोटोज को देखें तो मौनी कई बार मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ दिखीं हैं. वैसे तो दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया है पर तस्वीरों से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है की मौनी और अयान के बीच काफी नजदीकियां बढ़ने लगीं हैं. आपको बताते चलें मौनी, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहीं हैं, कयास यही लगाया जा रहा है की अयान और मौनी की नजदीकियां फिल्म के सेट से ही बढ़ी हैं.
ये भी पढ़ें | बॉलीवुड में फेमस होने के बाद इन Stars ने छोड़ा अपने Partner को, लिस्ट में हैं कई दिग्गज कलाकार भी शामिल