इन दिग्गज कलाकारों ने नहीं की थी Deep-Veer की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत
इटली के लेक कोमो के पास विला में शादी करने के बाद दीपवीर पहले बंगलुरु में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देने के बाद 1 दिसम्बर को मुंबई में दी. पार्टी में शाहरुख़ खान के साथ–साथ, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा जैसे बड़े स्टार भी पहुंचे, वहीँ पर कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो पार्टी में नहीं पहुँच सके.
सलमान खान

वैसे तो सलमान का दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से कोई भी मन मोटाव नहीं है. पर शायद वो अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त होने कारण रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुँच सके.
अक्षय कुमार

अक्षय और रणवीर की दोस्ती करन जौहर के शो कॉफ़ी विथ करन से पता चल गयी थी कि कितनी गहरी है. पर शायद उनकी आने वाली फिल्म हॉउसफुल 4 की शूटिंग के वजह से रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सके.
रणबीर कपूर

इनका तो शायद सभी को मालूम था कि ये रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगे और वजह तो आप सभी को मालूम ही होगी.
अलिया भट्ट

वैसे तो अलिया भट्ट और दीपिका एक साथ कई शो में जा चुकीं हैं. और इन दोनों की दोस्ती भी काफी अच्छी है, पर शायद अपने बिज़ी शेड्यूल की वजह से अलिया भी पार्टी में नहीं पहुँच संकी.
परिणीती चोपड़ा

ये तो सभी को मालूम है परिणीती अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी की तय्यारियों की में बिज़ी होने के कारण पार्टी का लुत्फ़ नहीं उठा पायीं.
सोनम कपूर

सोनम का दीपवीर के साथ कोई गिला शिकवा नहीं है, इनकी दोनों से काफी अच्छी दोस्ती भी है पर शायद उनके पास भी कोई ठोस वजह होगी कि वो रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सकीं.
ये भी पढ़ें | बिना स्टंटमैन की मदद लिए ये Actors करते हैं फिल्मों में अपने खुद के Stunt
ये भी पढ़ें | शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय इन अभिनेत्रियों की ये है Favorite Sex Position